ट्रंप से दूर हुए स्वतंत्र वोटर, इस कारण घट रही लोकप्रियता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में हाल के हफ्तों में गिरावट दर्ज हुई है। यूएसए टुडे के मुताबिक, पल में माशा पल में तोला के रवैये की वजह से खासतौर पर स्वतंत्र मतदाता उनसे दूरी बना रहे हैं, जिससे 2026 के मिडटर्म चुनावों से पहले रिपब्लिकन पार्टी के रणनीतिकारों में चिंता बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए सर्वेक्षण में स्वतंत्र मतदाताओं के बीच ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग सिर्फ 34% पर आ गई है, जबकि अस्वीकृति (डिसअप्रूवल) 55% तक पहुंच गई है। इसके मुकाबले रिपब्लिकन समर्थकों में उनकी लोकप्रियता 78% बनी हुई है। डेमोक्रेट समर्थकों में यह आंकड़ा 12% है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि स्वतंत्र मतदाताओं की इस दूरी का सीधा असर मिडटर्म चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है। 2026 के मिडटर्म चुनाव को लेकर माहौल पहले से ही गरम है। व्हाइट हाउस और रिपब्लिकन कैंपेन मैनेजर इस समय ट्रंप की रेटिंग को सुधारने के लिए रणनीतियां बना रहे हैं। पार्टी के भीतर यह आशंका जताई जा रही है कि अगर स्वतंत्र मतदाताओं का भरोसा वापस नहीं जीता गया, तो इसका सीधा असर सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पार्टी की सीटों पर पड़ सकता है। ताजा अनुमान के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी को कम से कम 15 सीटों का नुकसान हो सकता है।

E-Paper