एचटीईटी का रिजल्ट जल्द, जानें किस जिले में होगा आपका बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन

हरियाणा बोर्ड ने घोषणा की है कि 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन अनिवार्य है, और इसके बिना परिणाम जारी नहीं होगा।

22 जिलों में होगा वैरिफिकेशन

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 25 और 26 अगस्त 2025 को राज्य के 22 जिलों में वैरिफिकेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं। अन्य राज्यों से संबंधित परीक्षार्थी भी अपने नजदीकी जिला मुख्यालय पर जाकर वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में कोई भी परीक्षार्थी इन 22 केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर उपस्थित होकर वैरिफिकेशन कर सकता है।

देखें जिला और केंद्र का नाम

क्रमांक जिला भवन/केंद्र का नाम
01 अम्बाला पी.के.आर. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अम्बाला शहर
02 भिवानी गोपनीय 2 शाखा का स्टोर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैम्पस, भिवानी
03 फरीदाबाद राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-16, नजदीक किसान भवन, फरीदाबाद
04 फतेहाबाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक वाल्मिकी चौक, फतेहाबाद
05 गुरुग्राम राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-04, गुरुग्राम
06 हिसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हिसार (नजदीक सुशीला भवन)
07 झज्जर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर
08 जीन्द जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीन्द
09 करनाल डी.ए.वी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के), करनाल
10 कैथल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक कमेटी चौक, कैथल
11 कुरुक्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवीदासपूरा (कुरुक्षेत्र)
12 नारनौल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारनौल
13 पंचकूला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), सेक्टर-02, पंचकूला
14 पानीपत एस.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जी.टी. रोड, पानीपत
15 रेवाड़ी हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन, रेवाड़ी
16 रोहतक वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक
17 सिरसा आर.एस.डी. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा
18 सोनीपत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोनीपत (मुरथल अड्डा)
19 यमुनानगर शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन, यमुनानगर
20 नूंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-II, नूंह
21 पलवल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के), नजदीक आगरा चौक, पलवल
22 चरखी दादरी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी

आवश्यक दस्तावेज और नियम

परीक्षार्थियों को अपनी वैरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए मूल प्रवेश पत्र (Admit Card) और फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। केवल सूची में शामिल परीक्षार्थी ही वैरिफिकेशन कर पाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए मोबाइल नंबर या ईमेल पर भी संदेश भेजा है।

बोर्ड ने चेतावनी दी है कि जो परीक्षार्थी 25 या 26 अगस्त 2025 तक वैरिफिकेशन पूरी नहीं करेंगे, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को समय पर वैरिफिकेशन करने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है। वैरिफिकेशन केंद्रों और परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

तीन शिफ्टों में हुई HTET 2025 परीक्षा

हरियाणा टीईटी (HTET) 2025 परीक्षा का आयोजन दो दिन, यानी 30 और 31 जुलाई को तीन शिफ्टों में किया गया। पहले दिन, 30 जुलाई को लेवल-3 (PGT) की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित हुई। 31 जुलाई को सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 (TGT) की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक हुई, जबकि सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षा संपन्न हुई।

 

E-Paper