
विकासखंड से लोहाजंग वाण को जोड़ने वाली सड़क ल्वाणी के पास धंसने से 12 दिनों से बंद पड़ी है। सड़क धंसने से यहां 50 मकानों में दरारें हैं जो गहरी होती जा रही हैं। बृहस्पतिवार को विधायक भूपाल राम टम्टा, एसडीएम और लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया। विधायक ने लोनिवि से सड़क के ऊपर व नीचे सुरक्षा दीवार बनाने और जल्द सड़क खोलने के लिए कहा।
ग्रामीणों ने भू-धंसाव क्षेत्र में दीवार लगाने के बाद ही सड़क खोलने का काम शुरू करने की मांग की। वहीं प्रशासन की पहल पर बृहस्पतिवार शाम को भू-वैज्ञानिकों की टीम गांव के सर्वे के लिए यहां पहुंच गई है। श्री नंदा राजजात देवाल की लोहाजंग वाण सड़क भू-धंसाव के कारण करीब 80 मीटर तक धंस गई है। सड़क धंसने से गांव के 50 मकानों में दरारें हैं जो गहरी होती जा रही हैं।
सड़क बंद होने से क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों में राशन, सब्जी आदि जरूरी सामान की किल्लत होने लगी है। बृहस्पतिवार को विधायक भूपाल राम टम्टा, एसडीएम पंकज भट्ट, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत व लोनिवि के अधिकारी ल्वाणी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 2024 में भी इसी स्थान पर सड़क धंसी थी लेकिन इस क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया गया।
विकासखंड का ल्वाणी गांव एक दशक से भूस्खलन की चपेट में है। ग्रामीणों की ओर से कई बार शासन-प्रशासन से गांव के नीचे घट गदेरे में भू-कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव शासन-प्रशासन को भेजा गया है। अगस्त 2024 में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने भी भू-धंसाव क्षेत्र की जांच की थी।
जांच के बाद सिंचाई विभाग ने यहां सुरक्षा दीवार बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल बाद भी भू-धंसाव रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं हो पाया। वहीं ल्वाणी गांव के निवासी जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट ने बताया कि पूरा गांव धंस रहा है। कई घर रहने लायक नहीं बचे हैं। घरों के आंगन और पीछे दरारें हैं। लोग दहशत में हैं।
लगातार बारिश से दो दिन पहले पिंडर नदी का पानी और गाद सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान और बेतालेश्वर मंदिर में घुस गई थी जिसे बृहस्पतिवार को भी नहीं हटाया जा सका। लोगों गाद को निकालने में जुटे हैं। वहीं मलबे से बेतालेश्वर मंदिर की मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। अभिभावक राकेश चंद्र देवराड़ी, प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट, गीता देवी आदि ने बताया कि कमरों में गाद आने के कारण विद्यालय में दो दिन तक तो छुट्टी कर दी गई अब बृहस्पतिवार को भी पढ़ाई नहीं हो सकी। उन्होंने नदी किनारे आरसीसी दीवार के निर्माण की मांग की। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला ने कहा कि यदि समय पर पिंउर नदी की गाद हटा दी जाती तो नदी का तल ऊंचा नहीं होता और इन स्थानों पर पानी नहीं भरता।