24 जुलाई को लॉन्च होंगे Realme के नए ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक चलेगी बैटरी

Realme ने गुरुवार को कंफर्म किया कि Realme Buds T200 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ये ईयरफोन्स Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च होंगे। Realme Buds T200 चार कलर ऑप्शन्स- ड्रीमी पर्पल, नियॉन ग्रीन, मिस्टिक ग्रे, और स्नोई व्हाइट में आएंगे, जिसमें 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स होंगे। ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट करते हैं और सिंगल चार्ज पर केस के साथ 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं।

Realme Buds T200 TWS ईयरफोन्स भारत में 24 जुलाई को शाम 7:00 बजे लॉन्च होंगे। इन्हें Realme.com और Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme Buds T200 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme India की वेबसाइट पर Buds T200 ईयरफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट किए गए हैं। इनमें 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं, जिनका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz–40,000Hz है। ईयरफोन्स में क्वाड माइक सिस्टम है और ANC फंक्शनैलिटी है, जो 32dB तक अनवॉन्टेड नॉइस को कैंसल करने का दावा करता है।

गेमिंग के लिए, Realme Buds T200 ईयरफोन्स 45ms लो-लेटेंसी गेम मोड ऑफर करते हैं। इनमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी है, जो LDAC कोडेक को सपोर्ट करता है। इनका IP55 रेटिंग है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस देता है।

Realme Buds T200 में Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और 3D स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट है। ये डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और इन-इयर डिजाइन के साथ आते हैं।

Realme Buds T200 केस के साथ 50 घंटे तक की टोटल बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। ANC ऑन करने पर ये 35 घंटे तक चल सकते हैं। ईयरफोन्स 10 मिनट की क्विक चार्ज से 5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

Buds T200 ईयरफोन्स Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G के साथ लॉन्च होंगे। Realme 15 5G में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर है, जबकि Pro वर्जन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है।

E-Paper