Uttarakhand Cabinet: बैठक आज; उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के मसले पर हो सकती है चर्चा

प्रदेश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।

आयुष विभाग ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे विधायी विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना का समायोजन करते हुए योजना का नया प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की संभावना है।

यह प्रस्ताव पिछले काफी समय से विचाराधीन है। बैठक में कैबिनेट पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव लाएगी।

E-Paper