नकली दूध बनाने वाली दूध डेरियों पर छापा, 27 हजार लीटर दूध सीज

हरदोई-संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नकली दूध बनाने वाली अवैध डेरी पर छापेमारी, यूरिया, मिल्क पाउडर, केमिकल से बनता था दूध, 27 हजार लीटर दूध की सीज,, एफएसडीए की असिस्टेंट कमिश्नर ने मारा छापा, दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर्ड है फर्म, छापेमारी से जिले में हड़कंप ,,सण्डीला के औद्योगिक क्षेत्र का मामला.

E-Paper