उफ्फ! Rekha की अदाओं ने IIFA 2024 की महफिल में लगाए चार-चांद

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) को बीती शाम अबु धाबी में आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के सभी सितारे मौजूद रहे। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तक सभी सेलेब्स ने मंच पर अपना जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन महफिल तो कोई और ही लूट गया। आईफा के मंच पर यंग स्टार्स के आगे सिनेमा जगत की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा (Rekha) ने लूट ली। न जाह्नवी कपूर, ना अनन्या पांडे, रेखा के आगे कोई भी अभिनेत्री स्टेज पर वैसा चार्म नहीं बिखेर पाई, जो उमराव जान एक्ट्रेस ने कर दिखाया। आईफा के मंच पर परफॉर्म करते हुए रेखा की झलकियां सामने आई हैं। आईफा पर रेखा की शानदार परफॉर्मेंस 69 साल की रेखा ने 6 साल बाद आईफा के मंच पर परफॉर्म किया है। आईफा के इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री की परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर की गई हैं। हालांकि, यह वीडियो नहीं बल्कि तस्वीरें हैं। तस्वीरों भर में ही यह यकीन किया जा सकता है कि रेखा ने मंच पर कितना शानदार परफॉर्मेंस दी है। कमर लचकाते हुए रेखा की अदाएं, डांस करते हुए चेहरे पर भावनाओं का समंदर और चेहरे के एक्सप्रेशन के तो क्या ही कहने, मंच पर रेखा की एक-एक झलक ने फैंस का दिल चुरा लिया है। गुलाबी लहंगे में लगीं हुस्न की परी रेखा खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं लगीं। उन्होंने गुलाबी रंग का लहंग-चोली पहना था। शीश पट्टी, मांग टीका, मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी, नथ और दुपट्टा ओढ़े अभिनेत्री हद से ज्यादा हसीन लग रही थीं। आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया, “रात उस समय जगमगा उठती है जब प्रतिष्ठित और हमेशा चमकती रहने वाली रेखा नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रदर्शन देती हैं।” लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई हैं।
E-Paper