सीएम नीतीश ने फणीश्वर नाथ रेणु ‘100 साल बाद’ पुस्तक ‘साक्ष्य’ का किया विमोचन!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फणीश्वर नाथ रेणु ‘100 साल बाद’ पुस्तक जो बिहार विधान परिषद ‘साक्ष्य’ द्वारा संपादित है का विमोचन किया।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपसभापति राम वचन राय, बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं ललन सर्राफ उपस्थित थे।

E-Paper