ब्रिटेन के दिग्गज कारोबारी लिंच का शव याट से बरामद, बेटी हन्नाह अभी लापता
ब्रिटेन के दिग्गज कारोबारी माइक लिंच का शव गुरुवार को याट के मलबे से बरामद किया गया। इटली के सिसिली तट पर सोमवार को आए तूफान में याट डूब गया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लिंच की बेटी हन्नाह अभी भी लापता है। 56 मीटर लंबा याट द बेयसियन, पोर्टिसेलो के पास खड़ा था तभी बवंडर आ गया। लिंच को हाल ही में अमेरिका में 11 अरब डालर की धोखाधड़ी मामले में बरी किया गया था। उन्हें ब्रिटेन का बिल गेट्स माना जाता था।