सनी कौशल ने ‘हसीन दिलरुबा’ उर्फ तापसी पन्नू से की गुजारिश
सनी कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं सनी अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। इस बार सनी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तापसी पन्नू उर्फ रानी के लिए एक प्यारा संदेश साझा किया है साथ ही उनसे एक प्यारी गुजारिश भी की है।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म में सनी कौशल के शामिल होने से कहानी और भी दिलचस्प नजर आ रही है। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में प्रशंसक रिशु सक्सेना (विक्रांत मैसी) और रानी कश्यप (तापसी पन्नू) की जिंदगी में तीसरे व्यक्ति के रूप में सनी कौशल की एंट्री काफी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है। यह फिल्म 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।
सनी कौशल ने अपनी सह-कलाकार तापसी पन्नू को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने आगामी फिल्म में तापसी उर्फ रानी के लिए एक प्यारा संदेश दिया है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के अपने किरदार में सजे सनी कौशल को क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “रानी जी, मैं क्लिनिक जा रहा हूं, लेकिन मैंने आपको एक रिक्वेस्ट भेजी है। इसे आप आईजी यानी इंस्टाग्राम और वास्तविक जीवन में स्वीकार कर लें। आपका अभिमन्यु।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिमन्यु बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में सनी द्वारा निभाई गई भूमिका है।
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ अपनी रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है, इसलिए प्रशंसक बेसब्री से नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। विक्रांत मैसी, सनी कौशल और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सनी और जिमी दोनों से इस रोमांटिक थ्रिलर में और भी ट्विस्ट और टर्न लाने की उम्मीद है क्योंकि रिशु और रानी अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ उसके बाद एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, जैसा कि इसकी पहली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में दिखाया गया जा चुका है।
जयप्रद देसाई निर्देशित इस फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान सनी कौशल ने कहा, “अभिमन्यु का रानी और रिशु से कोई लेना-देना नहीं है। उसे बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे कहां से आए हैं। वह अपनी छोटी सी दुनिया में जी रहा है, उसका कोई परिवार नहीं है और वह रानी से बेहद प्यार करता है। वह एक अकेला किरदार है, जिसने रानी से मिलने तक जीवन से हार मान ली है। तभी उसे एहसास होता है कि उसे इस धरती पर क्यों लाया गया है – रानी के लिए। और इस तरह वह उनकी कहानी में उलझ जाता है।”