यूपी के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश…
उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट भी दिया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में पांच से छह अगस्त के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है।
इससे पहले रविवार को हवाओं का रुख बदला सा रहा। पूरे यूपी में तेज रफ्तार हवा चली। मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादातर इलाकों में हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक रही। इस दौरान जगह-जगह से पेड़ गिरने, होर्डिंग गिरने की सूचनाएं भी मिलती रहीं।
मौसम विभाग ने आज भी तेज हवा और बुंदेलखंड एवं तराई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में काले घने बादल डेरा डाले रहे। छुट्टी के दिन ये सुहाना मौसम किसी बोनस से कम नहीं रहा।
उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। झांसी, कानपुर, फुरसतगंज, लखनऊ समेत कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। जबकि इटावा में 17 मिमी, झांसी में 20.4 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। बादल-बारिश और हवा का असर तापमन पर दिखा।
झांसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। हमीरपुर में 29.2, गोरखपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 36डिग्री के बीच रहा। कई हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से कम दर्ज हुआ।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
आज इसके दक्षिणी यूपी से पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ने से कमजोर अवदाब में तब्दील होने की उम्मीद है। आज भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
आठ अगस्त तक जारी रहेगा बरसात का दौर
इसके अलावा कुछ जिलों पर वज्रपात की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आठ अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहेगा। अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ और 10 से मौसम सामान्य होने के आसार है।
झांसी-ललितपुर में झमाझम बारिश, बांधों से छोड़ा गया पानी
पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार बारिश होने से रविवार तड़के माताटीला बांध के बीस गेट खोल दिए गए। बांध से अब तक दो लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा जा रहा है।