कार्डियेक स्टेंट की कीमतों में कमी, मरीजों को मिलेंगे ये भी फायदे…
नई दिल्ली. नेशनल फार्मासुटिकल प्राइिसंग अथॉरिटी ने स्टेंट (DES) की कीमतों को रिवाइज करने का फैसला किया है. जिससे इसकी कीमत 2300 रुपए तक घट जाएगी. अब एक स्टेंट की कीमत 28 हजार के भीतर आ जाएगी. हालांकि मेटल स्टेंट्स पर कैप की कीमतों में हल्का इजाफा किया गया है. इसकी कीमत 200 रुपए बढ़ाई गई है. नई कीमत 7600 रुपए होगी. गौरतलब है कि DES के इस फैसले का लाभ देश के ज्यादातर स्टेंट उपयोगकर्ताओं को मिलेगा.
ये होंगे रिवाइज प्राइज
ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट – नई कीमत होगी 27, 890 रुपए. जबिक पहले इसकी कीमत होती थी 30, 180 रुपए.
(बेयर मेटल स्टेंट्स की कीमत 7400 से बढ़ाकर 7660 कर दी गई है.)
ये हैं नए नियम
ड्रंग एल्यूटिंग स्टेंट्स में कोई सब कैटेगरी नहीं होगी. साथ ही कैथटेर्स, बलूंस की कीमतों का विवरण अस्पतालों को बिल में अलग से देना होगा. बता दें कि अथॉरिटी को लंबे समय से स्टेंट्स की अधिक कीमतों की शिकायत मिल रही थी. लोगों का कहना था कि एंजियोप्लास्टी के लिए प्रयोग किए जाने वाले कैथटेर्स, बलूंस और गाइड वॉयर्स की कीमतें जरूरत से ज्यादा वसूली जा रही हैं. इसके बाद ही अथॉरिटी ने अस्पतालों को आदेश दिया था कि वो बिलों में अलग से इन तीनों की कीमतों का विवरण दें. रिवाइज कीमतें आज से लागू हो गई हैं और ये 31 मार्च 2019 तक लागू रहेंगी.