रामलीला के नाम पर अश्लील लीला
आदर्श नृत्य कला के नाम पर पड़ोसी जा रही अश्लीलता
एंकर-जहाँ एक तरफ पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुलग रहा है।वही जनपद में रामलीला के नाम आर्दश नृत्य कला में अश्लीलता जमकर परोसी जा रही है।मगर जिम्मेदार अफसरों को कुछ नही दिख रहा।
Vol—-बताते चले की हरदोई जनपद में नुमाइश मैदान में हर साल रामलीला मेला कमेटी की ओर से एक मेले का आयोजन किया जाता है।जिसमे रामजी की बारात से लेकर रावण बध सहित तमाम संस्कृति कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है।उसी मेले में कोतवाली और रामलीला कमेटी के सामने एक आदर्श नृत्य कला के नाम पर एक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जहां पर बाल बालाओं का अश्लील डांस होता है।जिस कारण महिलाओं और बच्चो की मानसिकता पर बहुत गलत फर्क पड़ता है।जब इस मामले को मीडिया ने संज्ञान में लिया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।और आलाधिकारियों ने तत्काल नृत्य कला की जांच जे आदेश दे दिए है।
बाइट–डॉ. विपिन कुमार मिश्रा।
बाइट–पारुल दीक्षित बीजेपी नेता हरदोई।
बाइट–ममतेश गुप्ता एडवोकेट