यूपी: चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 सीटों और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसके सात ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के अंतर्गत महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (अजा) में चुनाव होने हैं।

सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी। 17 मई नाम वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद प्रत्याशियों की सूची अंतिम हो जाएगी। सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा।

उन्होंने बताया कि सातवें चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 2.49 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.32 करोड़ पुरुष और 1.17 करोड़ महिला हैं। वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में 3.43 लाख मतदाता हैं।

E-Paper