पत्नी का गला गड़ासे से काट ,पति फांसी के फंदे पर झूला
एंकर — हरदोई में दिल दहला देने वाला एक वाक्य सामने आया जिसमें मामूली घरेलू विवाद के चलते पति ने पहले तो गड़ासे से अपने पति का पत्नी का गला काट डाला और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वीओ — मामला थाना अतरौली के पिटान खेड़ा का है जहाँ के रहने वाले 60 वर्षीय रघुवीर की अपनी पत्नी दया से बीते कई रोज़ से घरेलू कलह के चलते वाद विवाद चल रहा था, आज सुबह विवाद ज़्यादा बढ़ा तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ इसके बाद रघुवीर का बेटा अतरौली स्थित दुकान चला गया और उसके बाद रघुवीर ने घर मे रखे गड़ासे से अपनी पत्नी का गला काट डाला , दया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , घटना के बाद रघुवीर ने भी घर के बाहर पेड़ से फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली , आस पड़ोसियों ने जब रघुवीर के शव को लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने , दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है