दिलीप कुमार की खैरियत लेने पहुंचे शाहरुख खान, तस्वीरों में देखिए

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो को शाहरुख खान अपने माता-पिता का दर्जा देते हैं. अभिनेत्री सायरा बानो ने भी एक इंटरव्यू में कहा था अगर उनका बेटा होता तो बिल्कुल शाहरुख जैसा होता.

दिलीप कुमार की तबीयत काफी सालों से खराब चल रही है. लेकिन जब सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब की खबर शाहरुख को मिली तो वे तुरंत दिलीप कुमार की खैरियत पूछने उनके घर चल दिए. वहां साथ ली गई दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है. दिलीप कुमार इस तस्वीर में बेहद कमजोर नज़र आ रहे हैं. शाहरुख ने उनका हाथ पकड़ रखा है.

बता दें, 95 साल के हो चुके दिलीप कुमार को किडनी की समस्या है. इस साल दिलीप कुमार ने अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था क्योंकि उस दौरान भी वे बीमार थे. दिलीप कुमार की तबीयत अक्सर बिगड़ जाती है, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. हालांकि उनकी पत्नी सायरा बानो हर समय उनके साथ रहती हैं, और एक बच्चे की तरह उनका ख्याल रखती है.

शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं.

E-Paper