Valentine के मौके पर एकता कपूर भी हुई रोमांटिक, मिल ही गया मनचाहा साथी

42 साल की एकता कपूर अभी तक कुंवारी हैं. एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप प्रोड्यूसर में से हैं. एकता हिंदी सिनेमा के अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं. एकता कपूर के बारे में कई तरह की बातें होती हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वे करण जौहर के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी इसे खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया. लेकिन करण ने एक इंटरव्यू में कहा था अगर एकता और मुझे कोई नहीं मिलता तो हम दोनों शादी कर लेंगे. खैर, शादी का तो पता नहीं फिलहाल उन्होंने अपने वैलेंटाइन की एक फोटो शेयर की है. उनका ये वैलेंटाइन कोई और नहीं बल्कि उनके भतीजे लक्ष्य कपूर हैं. लक्ष्य डेढ़ साल के हो चुके हैं.

 

My valentine ❤

A post shared by Ek-thetestcasepromois❤ (@ektaravikapoor) on


लक्ष्य कपूर अभिनेता तुषार कपूर के बेटे हैं, जिनका जन्म जून 2016 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था. एकता अक्सर लक्ष्य के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

 

With my fav boys one missing @tusshark89

A post shared by Ek-thetestcasepromois❤ (@ektaravikapoor) on

E-Paper