सोलांग वैली में बना अमरनाथ से भी ऊंचा शिवलिंग, श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा

मनाली. हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली के पास सोलांग वैली में बर्फ से बने 30-40 फीट लंबे ‘शिवलिंग’ के दर्शन करने के लिए भक्तों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. यह शिवलिंग बाबा अमरनाथ के शिवलिंग से भी बड़ा बताया जा रहा है. से भी बड़ा है. अमरनाथ के शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 22 फीट होती है.

शिवलिंग के साथ ही पहाड़ के नीचे बाबा की कुटिया है जिसमें पिछले कई सालों से बाबा प्रकाश पुरी रहते थे. कुछ साल पहले उनकी मृत्यु के बाद उनके शिष्य इस कुटिया में रहकर बाबा की पूजा करते है. बताया जाता है कि यहां पर माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति के लिए तपस्या की थी और उनकी तपस्या से खुश होकर भगवान शिव प्रकट हुए थे.

यह शिवलिंग दिसंबर से रूप लेना शुरू कर देता है व जनवरी माह तक पूर्ण रूप लेकर इस शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 35 से 40 फीट हो जाती है. हजारों के तादाद में भक्त यहां दर्शन लेने पहुंचते है. पर्यटक भी यहां काफी संख्या में आते हैं. सैलानी बाबा के दर्शन के साथ-साथ बर्फ से जुड़ी गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

E-Paper