शराब के ठेके का महिलाओं ने किया जबरदस्त विरोध, बोतलें सड़क पर फेंकीं
एंकर- अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में चर्च के सामने बने एक शराब के ठेके का महिलाओं ने जबरदस्त विरोध किया। शराब के ठेके के शटर को खोलकर शराब की बोतलें बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दीं, जाम लगाने का प्रयास भी किया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी महिलाओं को रोकने की बजाय उनकी वीडियो बनाने में लगे रहे। बाद में पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया।
वीओ-1- बन्नादेवी इलाके में चर्च के समीप बने शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाऐं कई दिन से विरोध कर रही थीं। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की थी लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और महिलाओं ने ठेके के शटर को खोलकर उसके अंदर रखी शराब की बोतलों को बाहर निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेके में पूरा बार चलता है, जिसके कारण यहां छेड़छाड़ की घटनाओं से महिलाऐं परेशान रहती हैं। तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले महिलाओं की वीडियो बनाती रही, तोड़फोड़ के बाद मामला शांत कराया।
बाइट- सीमा शर्मा, स्थानीय
बाइट- सपना शर्मा, स्थानीय
वीओ-2- बन्नादेवी क्षेत्र के चर्च के समीप बने ठेके में स्थानीय महिलाओं के द्वारा तोड़फोड़ की घटना की गई है जिस पर पुलिस द्वारा उक्त घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी
बाइट- अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी, अलीगढ़
sharab theke ka virodh byte seema sharma
sharab theke ka virodh byte sapna sharma
sharab theke ka virodh byte atul srivastava, sp city, aligarh