आईजी और एडीजी ने दी मृतक सिपाही और होमगार्ड को श्रद्धांजलि

परिजनों से मिलकर दिलाया हरसम्भव मदद का भरोसा

एंकर-बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में एक सिपाही व एक होमगार्ड सहित दो अन्य व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में मातम छा गया था।दोनों मृतको को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने एडीजी और आईजी जोन लखनऊ से हरदोई पहुँचे,श्रद्धांजलि के दौरान उन्होंने मृतको को कंधा भी दिया।साथ मे उनके परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।

Vol-एडीजी राजीब कृष्ण और आईजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज हरदोई पुलिस लाइन पहुँचे जहा उन्होंने मृतक सिपाही मंजूर और होमगार्ड श्रीश चन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आंखों से उनको कंधा दिया।पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि के दौरान पुलिस कर्मी भी अपने आँसू नही रोक पाए।

जिसके बाद हादसे में गम्भीर रुप से घायल हुए होमगार्ड हरिश्चन्द्र को भी देखने के लिये आईजी और एडीजी जिला अस्पताल पहुँचे। मृतक सिपाही मंजूर के पिता ने बताया कि वो अपने पीछे अपनी पत्नी और एक चार साल के बेटे को छोड़ गया है।पत्नी भी उसकी आठ माह की  प्रेग्नेंट है। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है।

बाइट—-राजीव कृष्ण एडीजी

बाइट—मृतक सिपाही का पिता

visual………ig….adg….02

visual…………..ig….adg

byte—martak sipaahi ka pitaa

byte—-rajeev krshna adg

E-Paper