कैमरे में कैद हुई अभ‍िषेक-ऐश्वर्या की स्पेशल केमिस्ट्री

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने अपने डिजाइनर लेबल MXS को मुंबई के पाली हिल में लॉन्च किया. श्वेता बच्चन ने इस डिजाइनर लेबल की कलेक्शन को डिजाइनर मोनीशा जयसिंह‍ के साथ मिलकर तैयार किया. श्वेता को इस खास मौके पर सपोर्ट करने उनके भाई और भाभी अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे. इस खास इवेंट पर दोनों ही स्टार्स की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली.

मीड‍िया को पोज देते हुए अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या फन मूड में नजर आए.

इवेंट पर ऐश्वर्या ने अबुजानी की ड‍िजाइनर ब्लैक ड्रेस पहनी थी. इसके साथ मैच‍िंग कलरफुल जैकेट को पहना था. ब्लैक हील के साथ ब्लैक स्टॉकिंग को टीम-अप करने के साथ ऐश्वर्या ने रेड ल‍िप कलर के साथ लुक को कम्पलीट किया था.

र‍ियल लाइफ में परफेक्ट कपल में शुमार अभ‍िषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी जल्द बडे़ पर्दे पर आने वाली है.

ऐश्वर्या की फन्ने खां र‍िलीज होने के बाद अब फैंस को अभ‍िषेक की फिल्म मनमर्ज‍ियां का इंतजार है.

E-Paper