डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारी कर रहा मरीजो का इलाज
कैमरे में कैद होते ही मचा हड़कंप
एंकर-हरदोई जिला अस्पताल में किस क़द्दर लापरवाही मरीजो के उपचार में की जाती है। उसकी बानगी आप देखर हैरान रह जायेगे।कि डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारी किस तरह मरीजो का इलाज कर रहा है।
Vol——मामला हरदोई जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग का है।जहाँ एक्सरे टेक्नीशियन की पोस्ट पर तैनात सत्येंद्र वर्मा रेडियो लाजिस्ट्स की कुर्सी पर बैठकर किस तरह मरीजो को गुमराह कर इलाज करने में जुटा है।जैसे ही कैमरे की नजर उस पड़ी तो उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गई।
बाइट-रामवीर सिंह सीएमएस जिला अस्पताल ।
Vol—सीएमएस रामवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है।और एक्सरे टेक्निशियन सत्येंद्र वर्मा के द्वारा चिकित्सक की कुर्सी बैठकर इलाज किया जा रहा है।वो बिल्कुल गलत है।जिनके ऊपर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
Visual…jila aspata me doctor ka kaam kar rahe tecnishiyan
Loading...