50 साल से भी ज्यादा है इन बॉलीवुड कपल्स के प्यार की उम्र
प्यार जब जिंदगी में आता है, तो अकेले नहीं आता. बहुत सारे खूबसूरत पल और बहुत सारे आंसू साथ लेकर आता है. ऐसे में कई बार प्यार से यकीन भी उठ जाता है. जी चाहता है कि दिल में कोई ऐसा बटन होता, जिसे दबाकर प्यार का स्विच ऑफ किया जा सकता, तो कितना अच्छा होता. मगर सच ये है कि ऐसा कुछ होता नहीं है. दिल एक बार लग जाए, तो फिर हटाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे वक्त में आपके सामने कुछ ऐसी प्रेम कहानियां लाने का मकसद उसी प्यार भरी दुनिया में आपको फिर से ले जाना है, जहां प्यार Ever And After की थीम पर ताउम्र साथ चलता रहता है…फिर हालात चाहें जैसे भी हों. आपके अपने बॉलीवुड से उन गोल्डन कपल्स की कहानियां, जिन्होंने प्यार को कभी झुकने नहीं दिया.
दिलीप कुमार और सायरा बानो – 12 साल की उम्र से सायरा दिलीप को दीवानों की तरह चाहती थीं. जब ये चाहत दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी. 1966 में दोनों की शादी हुई और आज तक जिंदगी के हर मोड़ पर दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े दिखते हैं, जैसे पानी में मछली. जैसे एक के बिना दूसरा अधूरा है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन- ये उस दौर की बात है, जब जया का करियर बुलंदियां छू रहा था और अमिताभ एक हिट फिल्म पाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे. आखिर 1973 में वो वक्त आया, जब अमिताभ को उनके करियर की पहली हिट फिल्म मिली-जंजीर. इसी साल अमिताभ और जया की शादी भी हुई. इसके बाद भी दोनों ने शोले, मिली और अभिमान जैसी फिल्में साथ में की. दोनों के दो बच्चे हुए श्वेता और अभिषेक. इसके बाद जया अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं. दोनों ने कई मुश्किलों का सामना किया. कभी अमिताभ के कर्ज में डूबने की बात हो या रेखा के साथ उनका नाम जोड़े जाने की, फिर भी दोनों साथ खड़े रहे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी- धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. उनके दो बेटे भी थे- सनी देओल और बॉबी देओल. फिर भी जब उनकी मुलाकात हेमा से हुई, तो उनका दिल इस तरह प्यार में डूबा कि फिर ये प्रेम कहानी जन्म-जन्म के बंधन में बदल गई. 1975 में शोले से सेट पर दोनों में प्यार हुआ और तब से अब तक दोनों साथ हैं. हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम भी कुबूल किया. द बर्निंग ट्रेन, बगावत, सीता और गीता और रजिया सुल्तान जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं.
ऋषि कपूर और नीतू सिंह- ऋषि कपूर और नीतू को ऑनस्क्रीन साथ देखकर जितना अच्छा लगता है, दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी उतनी ही मजेदार है. दोनों ने साथ में रफू चक्कर, खेल खेल में और अमर अकबर एंथॉनी जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. टीनएज से लेकर आज तक साल दर साल दोनों के प्यार में जिस तरह इजाफा हुआ है, उसे उन फैंस ने जरूर महसूस किया होगा, जो उन्हें फॉलो करते रहे हैं. उनके प्यार का असर उनकी फिल्मों पर भी साफ नजर आता है. उनकी प्रेमकहानी की शुरुआत उस जुदाई से हुई थी, जब नीतू और उन्हें काफी दिन तक साथ में शूट करने के बाद अलग होना पड़ा था. दोनों को तभी महसूस हुआ कि वो अलग नहीं रह सकते और 1980 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं रणबीर और रिद्धिमा. रणबीर कपूर को तो आप जानते ही होंगे.