शिवराज सरकार का अवैध मदरसों पर बड़ा ऐक्शन, पढ़े पूरी खबर

मध्य प्रदेश के सभी अवैध मदरसों पर शिवराज सरकार बड़ा ऐक्शन ले रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अहम आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वो राज्य के सभी अवैध मदरसों का सर्वे कराएं। इसके अलावा इन अधिकारियों से कहा गया है कि वो इन मदरसों में दी जा रही शिक्षा की भी समीक्षा करें। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि मदरसे में कैसी शिक्षा दी जा रही है इसकी समीक्षा करें।
इसके अलावा सीएम ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वो सोशल मीडिया पर नजर रखें ताकि गलत और संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया पर ना पोस्ट की जाएं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरता बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर बैठक की है। सीएम हाउस में हुई इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल थे। गृहमंत्री ने इस बैठक को लेकर मीडिया को जानकारी दी है कि सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त है और राज्य में किसी भी माफिया, बदमाश को पनपने नहीं दिया जाएगा। बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम ने बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध पनपने नहीं दिए जाएंगे। अहाते पूरी तरह बंद रहेंगे।
E-Paper