UN से बोला नॉर्थ कोरिया- बैंकों पर तो लगा रखा है बैन, कैसे चुकाएं बकाया

उत्तर कोरिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के कारण वह तकरीबन 184,000 डॉलर की बकाया राशि नहीं चुका सकता. प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया पर रकम के लेन-देन पर रोक है.

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के मिशन ने कहा कि अगस्त में सुरक्षा परिषद ने उसके विदेशी व्यापार बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके कारण वो रकम के लेन-देन सक्षम नहीं है.

मिशन ने कहा कि दूत जा सोंग नाम ने मैनेजमेंट के अवर महासचिव जान बीगल से कल दोपहर में मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि उत्तर कोरिया के ‘‘बैंकिंग लेनदेन’’ पर रोक को हटाया जाए, ताकि वह संयुक्त राष्ट्र के नियमित अभियानों और शांति रक्षा मिशनों व अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल्स के लिए बजट देने के वास्ते ज़रूरी 183,458 डॉलर की राशि का भुगतान कर सकें.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के पहले सफल परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर लेन-देन के मामले में व्यापक प्रतिबंध लगाए थे. यह मिसाइल अमेरिका के मुख्य भू-भाग तक मार करने में सक्षम हैं.

E-Paper