झारखंड के सिंहभूमि में लगातार मिल रहें कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मरीज…

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना और इन्फ्लूएंजा (एच-3 एन-2) के लगातार मरीज मिल रहे हैं। एक माह में दोनों बीमारियों के अबतक दो दर्जन से अधिक मरीज मिल चुके हैं। लेकिन सरकारी अस्पतालों से इन बीमारियों के मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं भेजी जा रही है। यानी सरकारी अस्पताल इन बीमारियों के मरीजों से संबंधित जानकारी छिपा रहे हैं।
जिले में अबतक इन बीमारियों के जितने भी मरीज मिले हैं, वे सभी टाटा मोटर्स अस्पताल और टीएमएच में इलाजरत थे। इन्हीं दोनों अस्पतालों की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा रही है। बाकी एमजीएम, सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों से अबतक एक भी मरीजों के बारे में सूचना सर्विलांस विभाग को नहीं भेजी गई है। जबकि सिविल सर्जन की ओर से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मरीजों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। सरकारी अस्पतालों में हर दिन निजी अस्पतालों से ज्यादा मरीज इलाज कराने आते हैं। मरीजों में इन दिनों सर्दी-खांसी और बुखार के सर्वाधिक केस होते हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में उनकी जांच नहीं होती। एमजीएम अस्पताल में हर दिन कोरोना के मात्र 10-15 जांच ही होती है। वहीं, सदर अस्पताल में कुछ दिनों से कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है। लेकिन जांच के बाद भी संदिग्ध मरीज, संक्रमित मरीज के बारे में सूचना नहीं भेजी जा रही है। दोनों बीमारियों के संबंध में सरकारी अस्पतालों द्वारा बरती जा रही लापरवाही आने वाले समय में घातक साबित हो सकती है, क्योंकि जितनी जल्दी बीमारी का पता चलेगा, उतनी जल्द मरीज का इलाज शुरू हो सकेगा। एग्रिको में मिला एक कोरोना पॉजिटिव जमशेदपुर के एग्रिको में कोरोना का एक मरीज मिला है, जिसका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। मरीज की उम्र 68 वर्ष है। बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। जहां जांच कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाया है। एक दिन पूर्व बिरसानगर में भी एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिले में पिछले 25 दिनों से कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। अबतक 21 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने बताया कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोना और एच-3 एन-2 के संबंधित मरीजों की जानकारी सर्विलांस विभाग को भेजनी है। ताकि मरीजों का इलाज शुरू हो सकेगा।  

E-Paper