जेएनयू प्रोफेसर पर छात्रा के साथ मारपीट का आरोप

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक प्रोफेसर पर अनिवार्य उपस्थिति के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक रूप से विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने वसंत कुंज मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

छात्रों के एक समूह ने कक्षा में 75 फीसदी अनिवार्य उपस्थिति वाले जेएनयू प्रशासन के सर्कुलर का विरोध करते हुए कई स्कूलों के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सेंटर ऑफ स्टडीज इन साइंस पॉलिसी के एक प्रोफेसर ने एक छात्रा के साथ ‘हिंसक’ तरीके से मारपीट की, जब वह प्रोफेसर से बात करने की कोशिश कर रही थी. 

E-Paper