सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शुभमन गिल को लेकर दिया एक बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका मस्ती भर मिजाज फैंस को काफी पसंद आता हैं। हालांकि, इन दिनों शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस सीजन वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2023 से पहले शिखर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर खुलकर बात की, जिन्होंने वनडे में धवन की जगह ली है। वनडे टीम से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan ने Shubman Gill को लेकर क्या कहा? दरअसल, आईपीएल 2023 से पहले शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में शुभमन गिल की जमकर तारीफ करते हुए एक सवाल का जवाब खास अंदाज में दिया। बता दें कि धवन की जगह वनडे में शुभमन गिल ने ली, लेकिन इसके बावजूद भी शिखर इस बात से नाखुश नहीं है। उनसे जब गिल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, शुभमन ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसके कारण ही उनकी भारत की वनडे में एंट्री हुई। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि अगर आप सेलेक्टर होते तो आप शिखर धवन को इतना लंबा मौका देते? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शुभमन ने इंटरनेशनल में जितना अच्छा प्रदर्शन किया, तो मैं शिखर के ऊपर शुभमन को चुनता। इसके बाद ही उन्होंने कहा कि शुभमन काफी अच्छा कर रहा है, तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए। हालांकि मैं मौकों के लिए हमेशा तैयार हूं। कब मैजिक हो जाए, इसका नहीं पता, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत क
E-Paper