तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस प्राकृतिक त्रासदी की घड़ी में भारत की तरफ से ऑपरेशन दोस्त
के तहत इस अभियान को मानवीयता के आधार पर चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत एनडीआरएफ की कई टीमें तुर्किये और सीरिया में राहत बचाव कार्य में जुटी है। भारत की ओर से दोनों देशों को मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।
भारत द्वारा प्रदान किया जा रहा चिकित्सा साहयता
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भारत ने इस ऑपरेशन के तहत तुर्किये और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजे। भारत की तरफ से जो दवाएं भेजी जा रही उसमें Paracetamol 100 ML IV, Ceftriaxone GM INJ, Propofol INJ, आदि शामिल हैं। वहीं,गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी शामिल हैं।
इसके अलावा चिकित्सा सहायता के तहत इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 6 चैनल, सिरिंज पंप और एक फिजियोलॉजिकल मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं।
24 घंटे काम करने वाला है फील्ड अस्पताल
बता दें कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है। गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “इस्केंडरन, तुर्किये में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल ने मेडिकल, सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे लैब और मेडिकल स्टोर चलाने का काम करना शुरू कर दिया है।