खींवसर फोर्ट में आज है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का विवाह…

राजस्थान के नागौर जिले में खींवसर फोर्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का विवाह आज होगा। विवाह समारोह के दौरान चूड़ा और हल्दी की रस्म अदा की गई। बुधवार को महिला संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है। जिसमें स्मृति ईरानी दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्मृति ईरानी बुधवार को ही राजस्थान के नागौर जिले पहुंच गई थी। शनेल नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी। उनकी शादी के लिए फोर्ट को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया है। गौरतलब है कि अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं। वे प्रवासी भारतीय  हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं, वहीं शनेल एडवोकेट हैं।
स्मृति ईरानी बुधवार को नागौर पहुंचीं बेटी की शादी की तैयारियां करवाने के लिए मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्मृति के पति जुबिन ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ स्मृति भी आने वाली थीं, लेकिन उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया।  वे बुधवार को यहां पहुंची। बता दें कि शनेल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं।खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को ही मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई। रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट हुआ। 9 फरवरी गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी होगी। शनेल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी। तब खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था। उन्होंने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा। खींवसर फोर्ट 500 साल पुराना  राजस्थान के नागौर जिला स्थित खींवसर फोर्ट 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह अपने इंटीरियर के लिए जाना जाता है। खींवसर फोर्ट का अधिकांश हिस्सा अब होटल में तब्दील हो गया है। साथ ही इसके सैंड ड्यून्स (रेत के धोरे) भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। खींवसर में कई बड़ी शादियां भी हो चुकी हैं। ये होटल पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का है। ईरानी और खींवसर परिवार के बीच करीबी संबंध हैं। ईरानी परिवार पहले भी यहां कई बार आ चुका है।
E-Paper