प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों को बताया झूठा और मनगढ़ंत, कहा…

विपक्ष के आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के भरोसे का सुरक्षा कवच है, जिसे गालियों और झूठे आरोपों से भेदा नहीं जा सकता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष को उसकी विफलता का आइना भी दिखाया और पिछले नौ सालों के दौरान अपनी सरकार में देश के वंचितों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और मध्यमवर्ग के उत्थान के लिए किये गए कामों का ब्यौरा भी पेश किया।

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने शायरी के सहारे विपक्ष की खोखली जमीन और राष्ट्रपति के अभिभाषण में गिनाए गए सरकार की उपलब्धियों की मौन स्वीकृति देने के लिए कटाक्ष भी किया। एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अडानी को मुद्दा बनाया गया था और आरोप लगाया गया था कि उन्हें सरकारी संरक्षण में बढ़ाया गया।

आत्मविश्वास में दिखे पीएम मोदी

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पूरे आत्मविश्वास में दिखे प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के आरोपों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि मनगढ़ंत और झूठे आरोपों के सहारे उन्हें मात देने की विपक्ष की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने अखबार की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरे से हासिल नहीं किया है।

गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां

उनके अनुसार, देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए अपना जीवन खपा देने के बाद यह भरोसा हासिल किया है। उनकी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 11 करोड़ किसानों को सम्मान निधि, तीन करोड़ बेघरों को पक्का घर, नौ करोड़ को मुफ्त गैस चूल्हा, 11 करोड़ बहनों को शौचालय, 11 करोड़ घरों को नल से जल, दो करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम किया है।
E-Paper