आज से शुरू हुई रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकटों की बिक्री…

जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। सबसे सस्ता टिकट 900 रुपए (ईस्ट और वेस्ट हिल) तथा सबसे महंगा टिकट 10000 रुपए (प्रेसिडेंट एन्क्लोजर ) है। गैलरी के टिकट 1000 से 1700 तक के बीच के होंगे।
वेस्ट गेट काउंटर पर होगी टिकटों की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास हमेशा की तरह काउंटर बनाए गए हैं। नौ बजे सुबह से एक बजे तक तथा दो बजे से 430 बजे तक काउंटर खुलेंगे। 24, 25 और 26 जनवरी को टिकट बिकने है। एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट मिलेगा पर उसके लिए उसे वैध आधार कार्ड भी काउंटर पर प्रस्तुत करना होगा। 900 रुपये का होगा सबसे सस्ता टिकट विंग ए लोअर टीयर: 1300 रुपये, अपर टीयर: 1400 रुपये विंग बी लोअर टीयर: 1800 रुपये, अपर टीयर: 1400 रुपये विंग सी लोअर टीयर: 1300 रुपये अपर टीयर: 1000 रुपये विंग बी लोअर टीयर: 1700 रुपये स्पाइस बॉक्स: 1600 रुपये अमिताभ चौधरी पवेलियन: प्रीमियर टेरेस: 2200 रुपये प्रेसीडेंट इनक्लोजर: 10,000 (हॉस्पिटीलिटी) हॉस्पिटीलिटी बॉक्स: 5500 रुपये कॉर्पोरेट बॉक्स: 4500 रुपये (हॉस्पिटीलिटी) कॉर्पोरेट लाउंज: 8000 रुपये (हॉस्पिटीलिटी) एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर ईस्ट: 6000 रुपये (हॉस्पिटीलिटी) रोहित-कोहली नहीं आएंगे नजर रांची में 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 मुकाबले में दर्शकों को स्टार रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की कमी खलेगी। ये तीनों खिलाड़ी टी 20 सीरीज में शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं टीम में आधा दर्जन से अधिक नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो पहली पार रांची के स्टेडियम में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह, रितुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, मुकेश कुमार, जीतेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, उमरान मल्लिक और शिवम मावी शामिल हैं। बाकी खिलाड़ी पहले खेल चुके हैं। उमरान मल्लिक सबसे तेज गेंदबाद के रूप में उभर रहे हैं।
E-Paper