हरदोई में यूपी बोर्ड के पेपर आउट होने का मामला: सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
अंग्रेजी विषय का पेपर लीक आउट होने के बाद इलाहाबाद से मंगवाए गए दूसरे प्रश्न पत्र
हरदोई के 50 विद्यालयों में प्रशासन ने रातों रात बदलवाए अंग्रेजी के प्रश्न पत्र
रात भर संवेदनशील कॉलेजों को खुलवाकर बदलवाए गए अंग्रेजी के प्रश्न पत्र
DM पुलकित खरे के अनुसार 174 में से पचासी केंद्रों पर बदलवा दिए गए अंग्रेजी के प्रश्न पत्र
अंग्रेजी का पेपर आउट होने के बाद कई परीक्षा केंद्रों पर फोटो स्टेट पेपर भिजवाने की मिली थी जानकारी
नकल माफियाओं को नाकाम करने के लिए सारी रात मेहनत करते रहे हरदोई के अधिकारी
खुलासे के बाद नकल माफियाओं की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
पेपर लीक आउट कराने का आरोपी केंद्र व्यवस्थापक पुलिस के शिकंजे में आया
चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार पकड़ा गया
अरविंद कुमार और उसके सहयोगियों पर पेपर आउट कराने का आरोप
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रातों रात विद्यालयों में दूसरे पर प्रश्न पत्र पहुंचा है तब जाकर जिले के प्रशासन ने राहत की सांस ली