ग्राहकों के सर चढ़ बोल रहा SUVs का फितूर, पढ़े पूरी ख़बर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो एन जैसे SUVs पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड है। इसके बावजूद ग्राहक झमाझम इस कंपनी की एसयूवी को खरीद रहे हैं। कंपनी ने नवंबर 2022 के लिए अपनी बिक्री की घोषणा की, जिसमें वाहन निर्माता ने बताया कि उसने नवंबर 2022 में अपनी 58,303 यूनिट्स की बिक्री की है। इस आधार कंपनी ने साल-दर-साल 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के वॉल्यूम में एसयूवी का दबदबा था, जो पिछले महीने 30,238 यूनिट्स का था, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बेची गई 19,384 यूनिट्स की तुलना में 56 प्रतिशत की वृद्धि थी।
SUV सेगमेंट में 56% की बढ़ोतरी नवंबर के वॉल्यूम के बारे में बात करते हुए महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में मजबूत मांग के कारण नवंबर में हमारी बिक्री की मात्रा में वृद्धि जारी रही। हमने नवंबर में 30,238 एसयूवी बेचीं, जिसमें 56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हमने अपने कॉमर्शियल वाहनों में भी 31 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। निरंतर अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के कारण सप्लाई चैन की स्थिति खराब बनी हुई है। हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उचित कदम उठा रहे हैं। कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री LCV ( Light Commercial Vehicles – 2 टन से कम) स्पेस में कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 2,643 यूनिट्स रही, जो साल-दर-साल 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिक थी। जबकि 2-3.5 टन के बीच LCV सेगमेंट 34 प्रतिशत बढ़कर 16,193 यूनिट्स रहा। बड़े LCV और MHCVs (medium and heavy commercial vehicle) ने कुल बिक्री में 755 यूनिट का योगदान दिया, जिसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री भी बढ़ी महिंद्रा के पास अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के साथ एक अच्छा महीना था, क्योंकि वॉल्यूम 5,198 यूनिट था, जो पिछले साल नवंबर में बेची गई 2,564 यूनिट्स की तुलना में 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी। अंत में नवंबर 2022 के लिए निर्यात 3,122 यूनिट्स पर स्थिर रहा।
E-Paper