लखनऊ में अटल जी के नाम पर बनेगा नया चिकित्सा विश्वविद्यालय
लखनऊ। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश सरकार उनके नाम पर लखनऊ में एक नया चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने जा रही है। अटल के पहले संसदीय क्षेत्र रहे बलरामपुर में भी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का एक सेटेलाइट सेंटर उनके नाम पर स्थापित करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही भव्य स्मारकों के निर्माण और तमाम विकास परियोजनाओं को भी उनका नाम देने की तैयारी भी शुरू हो रही है।
लखनऊ और प्रदेश के कई अन्य जिलों से गहरा जुड़ाव रखने वाले अटल को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार के कई विभागों ने शासन को प्रस्ताव सौंपे हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अटल के नाम पर ऐसा चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की योजना बनाई है, जो प्राविधिक विश्वविद्यालय की तरह प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता और डिग्री दे तथा प्रशासनिक नियंत्रण रखे। यह विश्वविद्यालय लखनऊ में बनाने की योजना बनाई गई है। इसी तरह वर्ष 1957 में पहली बार संसद पहुंचने का रास्ता बने बलरामपुर जिले में भी अटल के नाम पर गुणवत्तापरक चिकित्सा शिक्षा व उपचार उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर खोले जाने की योजना बनाई गई है।
इसी तरह कानपुर विश्वविद्यालय के जिस डीएवी कालेज में अटल ने पढ़ाई की थी, वहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने पर विचार किया जा रहा है। शासन के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त हो रहे प्रस्तावों के आधार पर एक ओर पूरी हो चुकीं या निर्माणाधीन परियोजनाओं के नामकरण की तैयारी की जा रही है तो साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर कुछ बड़े नए कार्य शुरू करने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके तहत लखनऊ में आउटर ङ्क्षरग रोड और गोमती नगर रेलवे टर्मिनल को भी अटल का नाम दिए पर चर्चा चल रही है। इसके अलावा लखनऊ व आगरा दोनों जगह से अटल के जुड़ाव को देखते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम भी उनके नाम पर किया जा सकता है। अटल के नाम पर लखनऊ के साथ कानपुर, बटेश्वर व बलरामपुर में भव्य स्मारक बनाए जाने की भी तैयारी की जा रही है।