चेन्नई एयरपोर्ट पर हटाई गई तमिल में जानकारी, यात्रियों के हंगामे के बाद बदलना पड़ा डिस्प्ले
नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब डिस्प्ले बोर्ड पर स्थानीय तमिल भाषा की जगह सिर्फ अंग्रेजी में फ्लाइट्स से संबंधित सूचना जारी की गई. इससे कई यात्री जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों और उनके परिजनों द्वारा इसका विरोध करने और हंगामे के बाद आखिरकार डिस्प्ले बोर्ड पर फिर से स्थानीय भाषा में जानकारी देना शुरू किया गया है.
जानबूझकर हटाई गई स्थानीय भाषा में घोषणाएं
डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के अनुसार, एयरपोर्ट पर विभिन्न जगे लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर सिर्फ अंग्रेजी में ही सूचनाएं दी जा रही थीं. एक यात्री ने बताया कि, गुरुवार सुबह करीब 6 बजे इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर सभी घोषणाएं अंग्रेजी में ही की जा रही थीं. यात्री ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट स्टाफ ने जानबूझकर तमिल और हिंदी को डिस्प्ले बोर्ड से हटा दिया था.