एंबुलेंस प्रकरण में डॉ.अलका राय पर और कसता जा रहा शिकंजा

जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में आरोपी डॉ.अलका राय की 2.65 करोड़ संपत्ति बाराबंकी और मऊ पुलिस ने कुर्क कर ली है। पुलिस ने सोमवार को श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पर कुर्की की कार्रवाई की।

मऊ के बलिया मोड़ स्थित श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालक डॉ. अलका राय और उनके भाई डॉ. शेषनाथ राय के खिलाफ मुख्तार एम्बुलेंस प्रकरण में दो अप्रैल 2021 को बाराबंकी में जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

चार जुलाई 2021 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भी भेजा गया था। फिर इन पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था।

सोमवार को जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर मऊ और बाराबंकी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डॉ. अलका राय की 2.65 करोड़ के श्याम संजीवनी अस्पताल को कुर्क कर लिया।

 

E-Paper