जहाँ आज शोक में डूबा हुआ है पूरा देश, वहीं हरदोई में एक सीएससी प्रभारी ने बुलाई आशा बहुओं की बैठक
बिग ब्रेकिंग हरदोई—
जहां पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर शोक में डूबा हुआ है– वही हरदोई में एक सीएससी प्रभारी ने बुलाई आशा बहुओं की बैठक मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं माना प्रभारी ने-
हरदोई—— आज जहां पूरा देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर शोक में डूबा हुआ है,, वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 1 दिन का अवकाश सरकारी दफ्तरों से लेकर सभी विद्यालयों मैं किया है, और और मुख्यमंत्री ने 7 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है लेकिन हरदोई के हरियावाँ सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी प्रशांत रंजन ने बुलाई थी आशा बहुओं की बैठक,, पूरे देश के लोग शोक में, कैमरा पढ़ते ही बोले चिकित्सा प्रभारी प्रशांत रंजन शोक सभा के लिए बुलाया गया आशा बहुओं को, हरदोई जिले के हरियावाँ सीएचसी की घटना