Gold 2nd day Collection: अटल जी के निधन का कमाई पर पड़ा असर, थियेटर नहीं पहुंचे दर्शक

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन अक्षय कुमार स्टारर गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. फिल्म रिलीज होते ही अक्षय और जॉन के फैन्स ने सिनेमाघरों का रुख किया. इस वीकेंड पर दोनों फिल्मों का कमाई में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन कुछ और ही देखने के मिला. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद थियेटर्स में दर्शकों का आना कम हो गया.Gold 2nd day Collection: अटल जी के निधन का कमाई पर पड़ा असर, थियेटर नहीं पहुंचे दर्शक

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक दोनो फिल्मों के कलेक्शन में 9 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गोल्ड की पॉपुलेरिटी को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी लेकिन अचानक इस दुखद खबर का असर फिल्मों की कमाई पर भी साफ देखा गया. वहीं अगर फिल्म की बात करें तो दर्शकों ने काफी पसंद किया.

https://www.instagram.com/p/BmNdMwGAYhP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BkPnrFonbsm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

गोल्ड में आजादी के बाद 1948 में भारत को मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी को दर्शाया गया है. वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ देश में फैले भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है. बात अगर ओपनिंग डे की कमाई की करें तो यहां अक्षय कुमार जॉन अब्राहम पर हावी नजर नजर आए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘गोल्ड’ ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं सत्यमेव जयते ने 18 करोड़ रुपए कमाए.

E-Paper