चीन : बीजिंग में सब-वे धंसने से हुआ सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

बीजिंग : चीन के गुआंगदोंग प्रांत में सड़क धंसनें से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हैं. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में नौ अन्य लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना बुधवार रात क्रॉस-सेक्शन पर हुई. रिपोर्ट के अनुसार, आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि घायल हुए नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.

हाल ही में हुई थी भयावह सड़क दुर्घटना
उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में लिनफेन शहर में एक राजमार्ग टोल नाके के पास दो ट्रकों और एक मिनी बस के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हुए थे. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट में बताया था कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना का मुख्य कारण पहले ट्रक के ब्रेक में खराब होना था.

सड़क हादसे में हर साल मारे जाते हैं 2 लाख लोग
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, चीन में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 200,000 लोगों की मौत हो जाती है. सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए हाल ही में सरकार ने ट्रकों की ओवरलोडिंग पर कड़ाई की थी.

 
 
E-Paper