
अगर आप दुनियादारी की खबर रखते हैं, शेयर मार्केट पर नजर रखते हैं तो फिर आप वारेन बफेट के नाम को अच्छे से जानते होंगे. वारेन बफेट (Warren Buffet), एक ऐसा नाम जिसके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं या हर कोई इनके जैसा बनना चहाता है. वारेन जितना अपनी संपत्ति के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह अपने दान के लिए भी मशहूर हैं. वह इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि मौत के बाद अपनी सारी संपत्ति दान कर देंगे. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने दुनिया भर के युवाओं को अमीर बनने का मंत्र दिया है.
ये है पहला मंत्र