कुपवाड़ा में भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद कल रात भारतीय सैनिकों ने अभियान चलाया.
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की लगातार कोशिशों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मंगलवार रात ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.