Video: लाल साड़ी लपेटे पूनम दुबे का ‘दिल धक-धक करने लगा’

भोजपुरी एक्‍ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और हॉट गाने शेयर करती रहती हैं. इस बार फिर उन्होंने अपना लेटेस्ट गाना शेयर किया है जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना ‘धक-धक करने लगा’ पर डांस कर रही हैं. ये गाना फिल्म बेटा का है.

इसमें माधुरी के अपोजिट अनिल कपूर थे. माधुरी की तरह ही पूनम दुबे ने लाल रंग की साड़ी लपेटे से डांस किया है. इस वीडियो को शेयर करके पूनम ने लिखा है “#loveyou #somuch #my #dhakdhak #girl @madhuridixitnene. पूनम दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस एक्ट्रेस मूव्स गाने में देखने लायक है. हॉट अंदाज में नज़र आने वाली पूनम दुबे लंबी फैन फॉलोइंग है. वे भोजपुरी सिनेमा में उभरता सितारा हैं. लोग उनकी नई फोटो के इंतजार में रहते हैं.

बता दें, पूनब दुबे बचपन से एयर होस्टेस बनने की ख्वाहिश रखती थीं. लेकिन पारिवारिक वजहों से ऐसा हो न सका.

https://www.instagram.com/p/BmbaDkrnZMD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Blf9J5nA1Pn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

पूनम दुबे कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. चना जोर गरम, हम हैं लुटेरे, मोहब्बत, रंगदारी टैक्स, बहुरानी, हम हैं जोड़ी न.1 और भी कई फिल्में है जिनमें पूनम दुबे ने गजब का डांस करके लोगों के दिलो में जगह बनाई है.  आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पूनम ने अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है.

E-Paper