हरदोई में विवाहिता को जिंदा फूंका, इलाज के दौरान मौत
एंकर-हरदोई में आज फिर एक देहज हत्या का मामला सामने आया है।शादी में बाइक और प्लाट की मांग न पूरी होने पर बेरहम ससुराल वालों ने प्रताड़ित करने के बाद विवाहिता मिट्टी का तेल छिड़कर उसको आग के हवाले कर दिया।चीख पुकार की आवाज़ सुनकर उसको आस पड़ोसियों ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहा उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामला सुरसा थाना क्षेत्र के छुल्लाहा गाँव का है।जहां रहने वाले कमलाकांत की 25 वर्षीय पत्नी सोनी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुसल गयी थी।जिसको इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहा उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई दिनेश कुमार ने ससुरालजनो पर देहज हत्या का आरोप लगाया है।और उसने बताया कि शादी में बाइक और एक प्लाट ने दे पाने के कारण ससुराल पक्ष वाले आये दिन उसको प्रताड़ित किया करते थे।जिसके बाद ससुराल पक्ष वालो ने उसके मिट्टी का तेल छिड़कर उसको फूंक दिया।जिस कारण सोनी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।मृतिका के भाई ने पति कमलाकांत, ससुर सोबरन,सास और दो ननदों तथा मृतिका के जेठ जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है।
बाइट–ज्ञानजंय सिंह एएसपी पूर्वी हरदोई।
बाइट–मृतिका का भाई दिनेश कुमार।