सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब बड़े गैंगवार का बढ़ा खतरा, पंजाब सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब बड़े गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। जेलों में भी खून-खराबा पैदा हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। गैंगस्‍टर गैंग पंजाब में किसी भी समय कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। इन आशंकाओं के मद्देनजर पंजाब सरकार ने आज बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत ईश्‍वर सिंह सिद्धू को  एडीजीपी (जेल) का अतिरिक्‍त दायित्‍व सौंपा गया है। दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है कि दिल्‍ली मेंं गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाल की हत्‍या करने वाले शूटर नेपाल भाग गए हैं। दिल्‍ली पु‍लिस की टीम भी सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जांच लारेंस बिश्‍नोई से पूछताछ के आधार पर कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पंजाब पुलिस में बदलाव में जुटी भगवंत सरकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस में सरकार बदलाव करने लगी है। एडीजीपी ( ला एंड आर्डर) की कमान ईश्वर सिंह को सौंपने के बाद सरकार ने हरप्रीत सिंह सिद्धू को एडीजीपी जेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह फैसला जेलों में हो रही गैंगवार व मोबाइल मिलने की घटनाओं के बाद किया गया है। एडीजीपी ईश्वर सिंह अकाली भाजपा व कांग्रेस सरकार के दौरान भी एडीजीपी ला एंड आर्डर की कमान संभाल चुके हैं। कई राज्‍यों के गैंगस्‍टरोंं ने मिलाए हाथ  यही नहीं, गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। पंजाब के गैंगस्टरों ग्रुपों के साथ हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर ग्रुपों ने भी हाथ मिला लिए हैं। इकट्टे होने वाले गैंगस्टर ग्रुपों में टिल्लू ताजपुरिया गैंग दिल्ली, कौशल चौधरी ग्रुप हरियाणा, गौंडर ग्रुप पंजाब, दविंदर बंबीहा ग्रुप पंजाब, शेरा खुब्बन ग्रुप पंजाब,भूपी राणा ग्रुप उत्तर प्रदेश व नीरज बवाना गैंग दिल्ली शामिल हैं। ये गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। गैंगस्‍टर दे रहे एक-दूसरे काे धमकियां, गैंगवार की आशंका हरियाणा के गैंगस्टर कौशल चौधरी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के साथ फोटो डाली है, जिसमें पंजाबी गायक मनकीरत औलख गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है। कौशल चौधरी ने पोस्ट में लिखा कि मनकीरत औलख कह रहा है कि उसका लारेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह फोटो इसका सबूत है। उसने यह भी लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला एक कलाकार थे। उससे हमारा कोई लेना देना नहीं था, लेकिन उसकी हत्या का बदला जल्द लिया जाएगा। पोस्ट के नीचे उसने सभी गैंगस्टर ग्रुपों के नाम भी डाले हैं। इससे यह बात साबित होती है कि अब यह सभी गैंगस्टर ग्रुप एक हो गए हैं। गायक मूसेवाला की हत्या दुखदायी घटना है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जो बता रहे हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ व विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की थी, यह बात बिल्कुल गलत है। हम जो कुछ भी करते हैं, अपने दम पर करते हैं। गोल्‍डी बराड़ ने कहा कि ये कुछ भी करते हैं तो बाद में अपने मरे हुए आदमियों के साथ जोड़ देते हैं कि इसने हमारे बंदों को मरवा दिया था। अब मूसेवाला को तो हम वापस ला नहीं सकते लेकिन मौत का बदला बहुत जल्द लेंगे। इसने भी पोस्ट के नीचे भी सभी गैंगस्टर ग्रुपों के नाम लिखे हैं। इसी प्रकार दिल्ली के नीरज बवाना ग्रुप ने भी पोस्ट डाल कर दो दिन में परिणाम सामने लाने की बात लिखी है। अब तक 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है पुलिस पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमले और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस हवा में हाथ पैर चला रही है। मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस अभी तक जेलों में बंद गैंगस्टरों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ रही है। मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां पर के मोबाइल टावरों का डंप डाटा लिया गया है। सभी मोबाइल नंबरों की गंभीरता से जांच की जा रही है। अब तक करीब 30 लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक मूसेवाला के हत्यारों के तक नहीं पहुंचे हैं।
E-Paper