नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए हरदोई निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
एंकर—- हरदोई जिला नकल माफियाओं का गढ़ माना जाता है इससे पूर्व हरदोई जिले के दौरे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक कार्यक्रम में आए थे उनसे यहां की नकल व्यवस्था की और माफियाओं की शिकायत की गई थी उसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नकल नहीं होने देने की बात कही थी इसीलिए आज परीक्षा के दूसरे दिन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का हेलीकॉप्टर सुबह पुलिस लाइन के मैदान में उतरा इसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में जिले के जिला अधिकारी पुलकित खरे और एसपी विपिन कुमार मिश्रा उप मौके पर पहुंचे उसके बाद उनका अमला हरदोई के वेणीमाधव परीक्षा केंद्र पर पहुंचा डिप्टी सीएम ने बारीकी से परीक्षा का निरीक्षण किया उसके बाद डिप्टी सीएम ने हरदोई में कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हिदायत दी कि हर हाल में नकल ना होने दी जाए और नकलविहीन परीक्षा कराई जाए उसके बाद डिप्टी सीएम मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा हर हाल में नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी 11:50 पर उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो गया उनके जाने के बाद जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली
विओ–1 बरहाल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने औचक निरीक्षण कर दिया क्या नकलविहीन परीक्षा हो पाएगी क्योंकि नकल का गढ़ कहे जाने वाले हरदोई में नकल माफिया इतनी जल्दी सुधरने वाले नहीं लेकिन जिले के तेज तर्रार DM और डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण के बाद जिले के नकल माफियाओं पर क्या असर पड़ता है या देखने वाली बात होगी
वाइट डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा