ऐतिहासिक पारी खेलकर डीकाक पहली बार टाप तीन में,जानिए किसे मिली है जगह

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है। कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों ने 13 मैच खेल लिए हैं। इस दौरान रनों ही बौछार देखने को मिली है। बल्लेबाजों के बीच टाप पर बने रहने की जंग चल रही है। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला पिछले तीन मैचों से शांत है बावजूद इसके वो आरेंज कैप की सूची में टाप पर बरकरार हैं। उनके अलावा केएल राहुल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब बोल रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर लगातार सबको मात देते हुए पहले नंबर पर चल रहे हैं। लगातार चार मैचों से उनका बल्ला खामोश है बावजूद इसके उनके खाते में अब 13 मैचों में 627 रन हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने रनों की संख्या को 537 कर लिया है। तीसरे नंबर पर इसी मैच में 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विवंटन डीकाक ने जगह बना ली है। अब उनके खाते में 14 मैचों में 502 रन हैं। इन दोनों की शानदार पारी के बाद डेविड वार्नर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 11 मैचों में 427 रन हैं। रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पंजाब के ओपनर शिखर धवन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 रन की पारी खेलकर अपने रनों की संख्या को 421 कर लिया है। 5वें नंबर पर पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन ने जगह बना ली है। 13 मैचों में 421 रनों के साथ अब वे इस नंबर पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर लखनऊ के दीपक हुड्डा हैं जिन्होंने 14 मैचों में 406 रन बनाए हैं। 7वें नंबर पर गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। उनके खाते में फिलहाल 402 रन हैं। लखनऊ के खिलाफ 50 रन की पारी खेलने वाले कप्तान अय्यर इस सूची में 8वें नंबर पर हैं। उनके खाते में अब 401 रन है और उन्होंने 14 मैच खेल लिए हैं। jagran 9वें और 10वें स्थान पर क्रमश: फाफ डु प्लेसिस और राहुल त्रिपाठी ने जगह बना ली है। डु प्लेसिस के खाते में 399 रन जबकि राहुल त्रिपाठी के खाते में 393 रन हैं।
E-Paper