जाने क्यों शादी के बाद भाग्यश्री नहीं किया ‘रोमांटिक’ फिल्मों में काम….

Bhagyashree on husband Himalaya Dasani: भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पति हिमालय दासानी ने शादी के बाद रोमांटिक फिल्मों में काम करने से मना कर दिया थाl भाग्यश्री और हिमालय दासानी स्मार्ट जोड़ी के सेट पर नजर आए हैंl अभिनेत्री भाग्यश्री ने खुलासा किया कि उनके पति हिमालय दासानी उन्हें लेकर काफी पजेसिव थेl इसके चलते उन्होंने उनकी फिल्मों के चयन का दायरा सीमित कर दिया थाl भाग्यश्री ने यह भी खुलासा किया कि उनका ससुराल बाहर की तरह बिल्कुल भी नहीं था भाग्यश्री ने यह भी खुलासा किया कि उनका ससुराल बाहर की तरह बिल्कुल भी नहीं थाl जब वह पति के घर में आती थी तो वह भाग्यश्री अभिनेत्री नहीं होती थीl भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में 1989 में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उन्होंने सुमन की भूमिका निभाई थीl इसके बाद वह हिमालय के साथ ‘कैद में है बुलबुल’, त्यागी, और पायल में भी नजर आईl
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

  ‘मेरे पति मुझे लेकर बहुत पजेसिव थे’ अब भाग्यश्री इस इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने ऐसे परिवार में शादी की, जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं थाl इसके चलते उन्हें फिल्मी दुनिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थीl मैं जब घर के बाहर आती, तो मेरी दुनिया बदल जाती थी और जब मैं घर पर जाती थी तो मैं भाग्यश्री नहीं होती थीl’ भाग्यश्री ने यह भी कहा, ‘शादी के बाद मुझे काम करना थाl मैंने काम किया भी पर मेरे पति मुझे लेकर बहुत पजेसिव थेl वे नहीं चाहते थे कि मैं रोमांटिक फिल्में करूंl इसके चलते मेरे लिए काम करने में अड़चनें आईl’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

  भाग्यश्री ने हिमालय से 1990 में शादी की भाग्यश्री ने कई फिल्मों में काम किया हैl इनमें घर आया मेरा परदेसी, सौतन की सौतन, हमको दीवाना कर गए शामिल हैl उन्होंने स्टूडियो वन नामक टेलिविजन सीरीज भी डायरेक्ट कियाl भाग्यश्री ने हिमालय से 1990 में शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

 
E-Paper