INDvENG: लॉर्ड्स में ऑरेंज कोट पहनकर पहुँचे रणवीर सिंह, रॉयल लुक में लगे जैंटलमैन…

नई दिल्‍ली: रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है. उनकी हर तस्‍वीर को लोग हाथोंहाथ लेते हैं. अब उनकी नई फोटोज सामने आई है. इसमें रणवीर सिंह रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. कोट, चश्‍मे में रणवीर बिल्‍कुल जैंटलमैन लग रहे हैं. रणवीर सिंह लॉर्ड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैच देखने पहुंचे थे. रणवीर ने Rain Rain go away 🌧 जैसे कैप्‍शन दिए हैं.

देखें फोटोज

https://www.instagram.com/p/BmQxdDuhYcg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmQzEW_BzaX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmRGfLXhYac/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि रणवीर सिंह को नए-नए लुक ट्राई करने के लिए जाना जाता रहा है. उनके कपड़ों, फैशन सेंस को लेकर भी खबरें आती रहती हैं. पिछले काफी समय से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें आ रही हैं. दोनों की कई फोटोज भी आती रहती हैं. हालांकि इनमें से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दोनों कब शादी करने जा रहे हैं.

जहां तक फिल्‍मों की बात है कि रणवीर सिंह इस समय जोया अख्‍तर की फिल्‍म गली बॉय की शूटिंग खत्‍म कर चुके हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सिम्‍बा’ में नजर आएंगे. रणवीर ने इसके लिए बॉडी को ट्रांसफॉर्म भी किया है. इस फिल्‍म में उनके साथ सारा अली खान भी है. सिम्‍बा इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं गली बॉय अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होनी है.

E-Paper