VIDEO: बड़ी-बड़ी ऐनक लगाकर पूनम दुबे ने गाया ‘किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी…
मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे का गाना गाते और डांस करते एक के बाद एक कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. इन सभी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इस बार जो नया वीडियो आया है उसमें वे संतरी रंग के सूट में दिख रही है. आंखों में बड़ा चश्मा लगा रखा है और गा रही हैं, ‘किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने…’. ये गाना उन्होंने म्यूजिकिली एप पर अपने फैंस के लिए गाया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
आप भी देखें-
https://www.instagram.com/p/BmNi-azHfyz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
एक दिन पहले ही उनका गाते हुए एक और वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें वे ऐश्वर्या राय के फेमस सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर डांस करती नजर आ रही थीं. ये गाना फिल्म बंटी और बबली का है.
https://www.instagram.com/p/BmObLwAH89J/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
गौरतलब है कि पूनब दुबे बचपन से एयर होस्टेस बनने की ख्वाहिश रखती थीं. लेकिन पारिवारिक वजहों से ऐसा हो न सका. वह ‘मिस इलाहाबाद’ बन गईं और इसके बाद भोजपुरी सिनेमा का चमकदार करियर उनका इंतजार कर रहा था.
आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पूनम ने अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है. उन्हें आज क्षेत्रीय सिनेमा की टॉप की अभिनेत्रियों में गिना जाता है. पूनम ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हमार फर्ज’, ‘बाबा रंगीला’, ‘हम हैं जोड़ी नंबर वन’, ‘रंगदारी टैक्स’, ‘चना जोर गरम’ सहित लगभग 35 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.